रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में आज, बुधवार से चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 (Agri Carnival 2024) का शुभारंभ हुआ . दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) इस मेले का उद्घाटन किया . मेले की शुरुआत युथ कॉन्क्लेव के साथ किया . उद्घाटन समारोह में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्रामविचार नेताम भी मौजूद रहें.
क्या रहेगा कार्निवल में खास
रायपुर में आयोजित होने वाले चार दिवसीय कार्निवल में हर दिन कृषकों, छात्रों और आम नागरिकों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान प्रक्षेत्र में उगाई जा रही फसलों एवं कृषि प्रदर्शनी का भ्रमण करवाया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को कृषि के क्षेत्र में जागरूक किया जाएगा.

More Stories
योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 3 कमिश्नर और 10 डीएम समेत 46 IAS अधिकारियों के तबादले
आमातालाब के घाट पर उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने दी उषा अर्घ्य देकर 4 दिवसीय पवित्र अनुष्ठान का समापन किया
राज्योत्सव 2025: मेला स्थल में बनेगा PMO कार्यालय, पीएम मोदी लंच करेंगे वहीं