नई दिल्ली
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की आज घोषणा की। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने झुंझुनूं से अमित ओला, रामगढ़ से अरयान जुबेर, दौसा से दीनदयाल बैरवा, देवली उनियारा से कस्तूर चंद मीणा, खींवसर से रतन चौधरी, सलूम्बर एसटी से श्रीमती रेशमा मीणा तथा चौरासी एसटी सीट से महेश रोवट को चुनाव मैदान में उतारा है।

More Stories
PM मोदी के नाम पर AAP का तंज! ‘नकली यमुना’ विवाद में खुली बड़ी पोल
तेजस्वी के वादों पर प्रशांत किशोर का तगड़ा हमला, शेर कंगन और लालू-राबड़ी भी निशाने पर
उमर अब्दुल्ला को राज्यसभा चुनाव में लगा बड़ा झटका, कौन हैं सतपाल शर्मा? जिसने तोड़े 4 MLA