
मुंबई
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-अजित पवार गुट ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की राकांपा ने गुरुवार को पहली सूची में 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी और आज सात उम्मीदवारों की सूची जारी की।
सूची में बांद्रा पूर्व से मारे गए राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी के पुत्र ज़िशान सिद्दीकी, इस्लामपुर से निशिकांत पाटिल, तासगांव से संजयकाका पाटिल, लोहा खंडार से प्रताप चिक्लिकर, वडगांव शेरी से सुनील यिंगरे, शिरूर हवेली से दिनेश्वर कटके और अनुशक्तिनगर निर्वाचन क्षेत्र से श्री नवाब मलिक की पुत्री सना मलिक शामिल हैं।
More Stories
‘गिरफ्तार करो या गोली मारो’, ममता बनर्जी का ऐलान: बंगाली भाषा के सम्मान के लिए आंदोलन जारी रहेगा
असमिया मूल के लोगों को मिलेंगे हथियार लाइसेंस, सुरक्षा के लिए अपनाए जाएंगे प्रैक्टिकल उपाय
संसद ठप कराने में बड़ी पार्टियों का दबदबा: कांग्रेस-टीएमसी के आगे छोटी पार्टियां बेअसर