
बटाला
पंजाब रोडवेज बस के साथ बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। आज दोपहर को डेरा बाबा नानक से बटाला आ रही पंजाब रोडवेज की बस की ब्रेक अचानक फेल हो गई, जिसके चलते बस चालक ने बड़ी होशियारी से सड़क किनारे खड़े एक ऑटो को टक्कर मारकर बस रोक दी और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
इस संबंध में बस चालक कुलदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव शिकार माछियां ने बताया कि वह डेरा बाबा नानक से बस लेकर बटाला जा रहा था कि जब वह डेरा रोड पुल पर पहुंचा तो अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई , जिसके चलते उसने गांधी चौक के पास सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में टक्कर मारकर बस को रोक दिया। उधर, घटना की सूचना मिलने पर बस स्टैंड पुलिस चौकी से ASI सतनाम सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इस दुर्घटना के कारण गांधी चौक से लेकर डेरा रोड तक भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
More Stories
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने पहलगाम हमले की निंदा की, भारत को समर्थन का आश्वासन
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा कदम: सेना को मिला ब्रह्मोस मिसाइलों का मेगा ऑर्डर
अमेरिकी दबाव बेअसर: भारत क्यों नहीं रुकेगा रूसी तेल खरीदने से? जानिए 5 बड़े कारण