खजुराहो
इस बड़ी कार्यवाही से जिले के जुआरियों में मच गया हड़कंप !नौगांव एसडीओपी ने खजुराहो के सारांश होटल में 18 जुआरियों सहित 20 लाख का जुआ पकड़ा !
पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम के नेतृत्व में हरपालपुर टीआई पुष्पक शर्मा और खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित एवं संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए खजुराहो के सारांश होटल में 18 जुआरियों सहित 20 लाख का जुआ पकड़ा !

More Stories
देपालपुर में ट्रेंचिंग ग्राउंड पर तैयार होगा स्वच्छता पार्क, खर्चा 39 लाख
सरकारी स्कूलों के 6 लाख विद्यार्थियों का 29 अक्टूबर को होगा क्षमता-आधारित बेसलाइन आकलन
बहुआयामी होगा प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस समारोह