
गाजियाबाद
यूपी के गाजियाबाद में 16 तारीख को योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे। रोड शो विजय नगर इलाके में होगा। बाकी तैयारी के साथ नगर निगम भी अपनी तैयारी में जुट गया है। रोड शो वाले इलाके में नगर निगम स्ट्रीट डॉग और छुट्टा पशुओं को बहुत ही बेरहमी से इन बे जुबान डॉगो को पकड़ा जा रहा है। आधा दर्जन टीम इस काम के लिए लगी हुई है। सभी को नंदी पार्क ले जाया जाएगा।
गाजियाबाद में नगर निगम के सफाई नायक सुरेंद्र कुमार ने बताया की विजयनगर में आधा दर्जन टीम उस इलाके में लगी हुई है जहां कल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करेंगे। इस इलाके में घूमने वाले स्ट्रीट डॉग और छुट्टा पशुओं को नगर निगम के कर्मचारी पकड़ रहे हैं। पकड़ने के बाद उनको गाड़ी में भरा जा रहा है। इसके बाद उनको नंदी पार्क छोड़ दिया जाएगा।
सुरेंद्र कुमार के मुताबिक एक दर्जन स्ट्रीट डॉग और तकरीबन इतने ही छुट्टा पशु पकड़े गए हैं। योगी आदित्यनाथ कल विजयनगर में रोड शो करेंगे। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिसमें से एक गाजियाबाद सदर सीट भी है। यहां वह करीब डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करेंगे। रोड शो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में होगा।
More Stories
CJI गवई के जाने के बाद: जानिए अगले चीफ जस्टिस की रेस में कौन-कौन नाम हैं
ड्रम वाली मुस्कान की खुशखबरी: जेल अधीक्षक संग मनाया भैया दूज, नए भाई का हुआ स्वागत
यूपी में अग्निशमन विभाग को बड़ा बढ़ावा: 1022 नए पदों की घोषणा, हर 100 किमी पर नई फायर चौकी