बेंगलुरु
कर्नाटक में लोकायुक्त ने गुरुवार को चार सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर रेड डाली। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई है। अधिकारियों के खिलाफ मिली शिकायत के बाद लोकायुक्त ने यह कदम उठाया है। लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरु, मांड्या और चिक्कबल्लापुर समेत 25 स्थानों पर यह छापेमारी हुई है। अधिकारियों ने खान और भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ भूविज्ञानी कृष्णावेनी एम सी, कावेरी नीरावरी निगम के सतही जल डेटा केंद्र के प्रबंध निदेशक महेश, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक एनके थिप्पेस्वामी और संयुक्त उत्पाद आयुक्त कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक मोहन के. के ठिकानों पर रेड डाली।
लोकायुक्त अधिकारी छापेमारी के दौरान प्राप्त हुए अहम दस्तावेज सहित अन्य संपत्तियों की गहनता से जांच कर रहे हैं। पिछले 10 दिनों में यह दूसरी छापेमारी है। पिछली छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे।
12 नवंबर को लोकायुक्त अधिकारी ने 9 सरकारी अधिकारियों के यहां छापेमारी की थी, जहां कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे। उस वक्त छापेमारी के दौरान 22.5 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ था। लोकायुक्त अधिकारियों ने बेलगावी, हावेरी, दावणगेरे, कालाबुरागी, मैसूरु, रामनगर और धारवाड़ सहित 40 स्थानों पर रेड डाली थी। इससे पहले जुलाई में भी 56 ठिकानों पर लोकायुक्त द्वारा छापेमारी की गई थी। वो मामला भी आय से अधिक संपत्ति का था।

More Stories
सिर्फ 10 साल नौकरी करने पर भी मिलेगी पेंशन? जानिए नया नियम क्या कहता है
शादी का मौसम शुरू! नवंबर-दिसंबर में होने वाले सबसे शुभ मुहूर्त जानें
पूरे देश में SIR के लिए चुनाव आयोग तैयार, जानें पहले चरण में कितने राज्यों में होगी प्रक्रिया