हरिद्वार.
हरिद्वार में पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों पर उनके इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ों की धोखाधड़ी करने समेत कई आरोप लगे हैं। इस मामले में अब एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी साधु संतों के विरुद्ध लगे गंभीर आरोपों की जांच करेगी।
बता दें कि शिष्य ब्रहमानन्द गिरी ने जगजीतपुर में पायलट बाबा आश्रम के अन्य साधू संतों के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुटी है। एसआईटी में जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर, मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष कनखल, अमित नौटियाल थाना कनखल, पवन डिमरी सीआईयू हरिद्वार, जसवीर थाना कनखल और वसीम सीआईयू हरिद्वार को शामिल किया गया है।

More Stories
आरोप तय करने में देरी पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, जल्द जारी होंगे नए दिशा-निर्देश
पाकिस्तान ने दी सौगात: 2100 से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं को जारी किए वीजा
100 दिनों से मौन हैं जगदीप धनखड़! कांग्रेस ने उठाई पूर्व उपराष्ट्रपति पर कार्रवाई की मांग