मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के तहत किसानों के लिए बेहतरीन सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिले के 25 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के लिए आधुनिक और सुविधाजनक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनकी किसानों ने सराहना की है।
धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए बैठने की सुविधा, स्वच्छ पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके अतिरिक्त, पारदर्शिता और सुगमता के लिए सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक मशीन, और इलेक्ट्रॉनिक तराजू की व्यवस्था की गई है। इन तकनीकी उपायों ने केवल प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है, बल्कि किसानों का समय भी बचाया है। धान बिक्री के बाद किसानों को उनकी राशि 72 घंटे के भीतर उनके खातों में जमा की जा रही है, जिससे किसानों में उत्साह और विश्वास का माहौल है। अब तक जिले के 25 उपार्जन केंद्रों में 12,927.20 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है।

More Stories
मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
महासमुंद : महासमुंद जिले से 323 श्रद्धालु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हुए प्रयागराज काशी रवाना
योगी सरकार का नया फैसला: यूपी के इस शहर का बदला नाम, विपक्ष पर सीएम योगी का पलटवार