सिवनी मालवा
05.12.2024 को मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में विश्व एड्स जागरूकता सप्ताह जिसकी थीम"अधिकारों की राह अपनाएं मेरा स्वास्थ्य-मेरा अधिकार"के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जन जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरुकता बढ़ाना,इस बीमारी से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दिखाना और इससे बचाव के लिए उपायों को बढ़ावा देना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया साथ ही एड्स जैसी भयावह एवं घातक बीमारी के कारण एवं रोकथाम को सुंदर रंगोली के द्वारा प्रदर्शित किया जो बहुत ही सराहनीय है।कार्यक्रम में रासेयो एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी श्रीमती काजल रतन,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.बाऊ पटेल,डॉ.वर्षा भिंगारकर,श्रीमती संगीता कहार,सुश्री सुदर्शना राज महाविद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

More Stories
इंदौर शर्मसार: ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
छतरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर पकड़े गए – दबंग आए और ले गए वापस!
बंधुआ मजदूरी से मुक्त हुए 12 मैहर निवासी, महाराष्ट्र के जालना से सुरक्षित घर लौटे