"स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण कदम"
बीजापुर,
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों में स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने हाथ में झाडू, फावड़ा, बाल्टी लिए कार्यालय परिसर एवं कार्यालय में सफाई अभियान, फाईलों का व्यवस्थित रख-रखाव कर रहे हैं। कलेक्टर ने महीने में कम से कम दो शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाकर अपने-अपने कार्यालयों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया था जिसके परिपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला कोषालय, चुनाव शाखा, तहसील कार्यालय गंगालूर, तहसील कार्यालय बीजापुर, एसडीएम कार्यालय परिसर भैरमगढ़, एसडीएम कार्यालय उसूर सहित जिले एवं ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों एवं परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें अधिकारी-कर्मचारी स्वस्फूर्त श्रमदान किए।

More Stories
पार्किंग में दिल्लीवालों की जेब होगी ढीली: New Delhi Municipal Council ने फीस दोगुनी की — कब से लागू?
मायावती का बड़ा बयान: मुसलमान अब सपा-कांग्रेस नहीं, बसपा को वोट दें ताकि बीजेपी को हराया जा सके
बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय