नई दिल्ली
ट्रैविस हेड टीम इंडिया के खिलाफ रुकने का नाम नहीं ले रहे। उन्होंने एक और सेंचुरी टीम इंडिया के खिलाफ ठोकी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रैविस हेड ने दूसरा शतक जड़ा है। पिछले करीब डेढ़ साल में ट्रैविस हेड का भारत के खिलाफ ये चौथा शतक है। एक शतक वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में, एक शतक वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में, एक शतक पिंक बॉल टेस्ट में और अब ब्रिसबेन के गाबा में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई है। भारतीय गेंदबाजों के पास उनका तोड़ नहीं है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 9वां शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़ा है। उन्होंने 115 गेंदों में 13 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। ये काफी तेज गति से आया है, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिला है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनका ये तीसरा शतक है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220 के पार हो चुका है और अभी सिर्फ 3 ही विकेट खबर लिखे जाने तक गिरे हैं। ऐसे में ब्रिसबेन टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी आगे हैं और एक बार फिर से ये देखने को मिला है कि ट्रैविस हेड वाकई में टीम इंडिया के लिए हेडक बने हुए हैं। बड़े मंच पर अक्सर ट्रैविस हेड भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करते हुए नजर आते हैं।
आपको बता दें, ट्रैविस हेड ने गाबा में पिछली तीन पारियों में एक भी रन नहीं बनाया था। वे तीन बार पहली-पहली गेंद पर आउट हुए थे, लेकिन यहां वे शतक जड़ने में सफल हुए। पिछली तीन पारियों से पहले उनका बल्ला इस मैदान पर चलता था, क्योंकि वे पहले मैच की पहली पारी में यहां 84, दूसरी पारी में 24, तीसरी पारी में 152 और चौथी पारी में 92 रन बनाने में सफल रहे थे। आपको जानकर ये भी हैरानी होगी कि 20 साल के बाद किसी बल्लेबाज ने पिछले मैच की दोनों पारियों में डक बनाने के बाद शतक जड़ा है।

More Stories
भारत A vs दक्षिण अफ्रीका A: ऋषभ पंत की वापसी पर सबकी नज़रें, साई सुदर्शन दिखा सकते हैं दम
Laura Wolvaardt ने रचा इतिहास: रिकॉर्ड शतक से मिताली-मंधाना की बराबरी की
इंग्लैंड की बैटिंग फिर फेल, न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से दर्ज की शानदार जीत