नई दिल्ली
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का आयोजन 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर को 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब आरआरबी की ओर से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। परीक्षार्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
22 दिसंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका
आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान अच्छे से कर लें। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे 22 दिसंबर 2024 रात्रि 12 बजे तक उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए आपको 50 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा।
कैसे डाउनलोड करें आंसर की
आरपीएफ एसआई एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर एसआई CEN RPF 01/2024 पर क्लिक करें।
अब अभ्यर्थी आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई डिटेल दर्ज करके सबमिट करें।
अब आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप यहीं से आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।

More Stories
सैनिक स्कूल एडमिशन 2025: कक्षा 6 और 9 में दाखिले की अंतिम तारीख करीब, जल्दी करें आवेदन
CLAT 2026 Registration: आखिरी तारीख करीब, जल्द करें आवेदन
MP Police Bharti 2025: सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों के लिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया