October 29, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजिल अर्पित की

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी, अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्र को स्वतंत्रता के लिए जागृत करने के अपने अटल संकल्प के लिए प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों के ऋण से राष्ट्र कभी उऋण नहीं हो सकेगा।