
टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले की विकासखंड जतारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धमना की महिला ने लगाए b c mपर रिशपित लेने और बुरी नजर रखने के आरोप महिला ने कहा है कि मेरा नाम कमला कुशवाहा में धमना की निवासी हु मेरे दो दो बच्चे विकलांग हैं में विधवा हु आशा कार पद पर नियुक्त हू मेरे को 2022से कार्य करवाया जाता है लेकिन बेटन नहीं डाली जाती है और कहा जाता है कि अगर आप 50हजार रुपए देदो तो आप का काम हो जाएगा में 20हजार रुपए लेकर गई थी लेकिन उसने नहीं लिए कहा भाग यहां से विधवा कही की में जगह जगह भटक रही हू मेरी कोई नहीं सुन रहा है कैसे बच्चों को पालूंगी b c m मुझे कई बार रात में बुलाया में 9 बजे रात तक बैठी रही लेकिन कोई न्याय नहीं मिला
More Stories
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा: हिंदू लड़की से दोस्ती कर कराया कलमा, जन्नत का लालच
बिना नाम लिए राजनाथ सिंह का डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब: सबके बॉस हम ही हैं
सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ प्रभावितों का हाल जाना, जताई सरकार और जनता की एकजुटता