कच्छ/नई दिल्ली.
गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप सुबह 10.06 बजे आया और इसका केंद्र भचाऊ से 18 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था।
जिला प्रशासन ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इस महीने जिले में तीन से अधिक तीव्रता वाला यह तीसरा भूकंप है। 23 दिसंबर को कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। आईएसआर के मुताबिक, सात दिसंबर को जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

More Stories
पूरे देश में SIR के लिए चुनाव आयोग तैयार, जानें पहले चरण में कितने राज्यों में होगी प्रक्रिया
आधार कार्ड यूजर्स ध्यान दें: नवंबर में आ रहा सबसे बड़ा अपडेट, ये नए नियम जानना जरूरी
महंगी उड़ान, अडिग आस्था: बिहार के लिए टिकट हुए 50-60% महंगे, फिर भी फ्लाइट्स फुल