
अनूपपुर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निवास स्थित समत्व भवन में रीवा एवं शहडोल संभाग में प्रगतिरत विकास कार्यों एवं लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक ली तथा वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।
कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोतीउर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनपद अध्यक्ष जैतहरी श्री राजीव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती अंजुलिका सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डूमरकछार श्री सुनील चौरसिया, नगर पालिका अध्यक्ष बिजुरी श्रीमती सहबीन पनिका, नगर पालिका अध्यक्ष जैतहरी श्री उमंग गुप्ता, नगर पालिका कोतमा उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली ताम्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
भोपाल जा रही बस के ब्रेक फेल, खड़ी बस से टकराकर पलटी; 25 यात्री घायल
अतिवृष्टि से प्रभावितों के हर पल साथ है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका : उप मुख्यमंत्री शुक्ल