October 29, 2025

छत्तीसगढ़ी फिल्म और संगीत उद्योग के उभरते सितारे अनुराग शर्मा ने युवाओं में जमाया रंग

रायपुर,

छत्तीसगढ़ी फिल्म और संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा कलाकार अनुराग शर्मा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर क्षेत्रीय कला और संस्कृति को नए आयाम दिए हैं। मूल रूप से बिलासपुर जिले के निवासी ने आज युवा महोत्सव में अपनी गायन से युवाओं में रंग  जमाया। युवा उनके गीतों पर झूम उठे। श्री शर्मा अपनी अद्भुत गायन शैली और अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं।

गौरतलब है कि अनुराग ने अपने करियर की शुरुआत क्षेत्रीय मंचों पर गायन से की थी। धीरे-धीरे, उनकी मधुर आवाज़ और छत्तीसगढ़ी गीतों के प्रति प्रेम ने उन्हें प्रदेश के युवा वर्ग में लोकप्रिय बना दिया। आज उनके ‘छत्तीसगढ़ के माटी‘, कहाँ है माता दिखत नई हो, आमा पान के पतरी और ‘मोर मया के धुन‘ जैसे हिट गीत पर युवा झूम उठे।