रायपुर,
छत्तीसगढ़ी फिल्म और संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा कलाकार अनुराग शर्मा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर क्षेत्रीय कला और संस्कृति को नए आयाम दिए हैं। मूल रूप से बिलासपुर जिले के निवासी ने आज युवा महोत्सव में अपनी गायन से युवाओं में रंग जमाया। युवा उनके गीतों पर झूम उठे। श्री शर्मा अपनी अद्भुत गायन शैली और अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं।
गौरतलब है कि अनुराग ने अपने करियर की शुरुआत क्षेत्रीय मंचों पर गायन से की थी। धीरे-धीरे, उनकी मधुर आवाज़ और छत्तीसगढ़ी गीतों के प्रति प्रेम ने उन्हें प्रदेश के युवा वर्ग में लोकप्रिय बना दिया। आज उनके ‘छत्तीसगढ़ के माटी‘, कहाँ है माता दिखत नई हो, आमा पान के पतरी और ‘मोर मया के धुन‘ जैसे हिट गीत पर युवा झूम उठे।

More Stories
चुनाव आयोग की नई डिजिटल पहल: अब 1950 हेल्पलाइन और ‘बुक-अ-कॉल’ से बीएलओ तक सीधी पहुंच
‘लाल गलियारे’ में बड़ी दरार: 21 नक्सलियों ने 18 हथियारों संग किया आत्मसमर्पण
राम मंदिर निर्माण: 3000 करोड़ का दान, अब तक खर्च हुए 1500 करोड़; जानें बाकी 1800 करोड़ का क्या हुआ