
भोपाल
राजधानी में सैकड़ों वाहन फर्जी पर तौर बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूल वाहनों के नाम पर निजी वाहन संचालित कर रहे हैं। जबकि, उन वाहनों का स्कूल से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सिर्फ अपने वाहन में पीला रंग पोत लिया है और खुलेआम शहर में वाहन संचालित करते हैं।
ऐसे वाहनों पर अब परिवहन विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। परिवहन विभाग जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर यह सख्त कार्यवाही करेगा। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जांच में कई वाहन तो ऐसे मिले हैं कि सवारियां ढो रहे थे और उनके वाहनों में लिखा था स्कूल वाहन। इस कारण परिवहन विभाग ने यह प्रस्ताव बनाया है। दरअसल, बीते दिनों परिवहन विभाग के विशेष स्कूल वाहन जांच में यह खुलासा हुआ है कि कई वाहन अपने वाहनों में पीला रंग पोतकर उन्हें स्कूल वाहन के नाम से संचालित कर रहे हैं।
वसूलते हैं मनमाना किराया, करते हैं अभिभावकों से दुव्यर्वहार
प्रभारी आरटीओ रंजना सिंह कुशवाह ने बताया कि स्कूल वाहन जांच के दौरान शिकायत मिली है कि बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूल वाहन संचालित करने वाले आॅपरेटर मनमाना किराया भी वसूलते हैं। जब अभिभावक इस संबंध में उनसे बात करते हैं, तो वे अभिभावकों से दुव्यर्वहार भी करते हैं। ऐसे में परिवहन अधिकारियों और यातायात विभाग के अफसरों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे ऐसे वाहन से ही अपने बच्चों को स्कूल भेजें, जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हों।
More Stories
चूहा कांड’ के बाद 75 साल पुराने एमवायएच अस्पताल का होगा आधुनिकीकरण, 1700 नए बेड तैयार
उज्जैन में पाड टैक्सी का आगमन: 1900 करोड़ रुपये में शहर का ट्रैफिक सिस्टम होगा नया
भोपाल में छठ पूजा के लिए प्री-बुकिंग शुरू, 50 स्थानों पर होगा सामूहिक आयोजन