बीजापुर।
कमकानार के मुकेश हेमला का अपहरण कर उसकी हत्या में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने कमकानार से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध गंगालुर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर 2024 को गंगालुर थाना क्षेत्र के रेड्डी मुर्गा बाजार से वापसी के दौरान कमकानार निवासी मुकेश हेमला का गंगालुर एरिया कमेटी के नक्सलियों द्वारा अपहरण कर जंगल की ओर ले गए थे। 23 दिसंबर 2024 को मुकेश हेमला का शव रेड्डी के सूखा तालाब के पास से बरामद किया गया। गंगालुर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर टंगिया, छुरी व चाकू जैसे हथियार से मारकर हत्या की गई। घटना पर थाना गंगालुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गंगालुर थाना व डीआरजी की संयुक्त टीम के द्वारा उक्त घटना में शामिल आरोपी जनमिलिशिया सदस्य मंगल उईका पिता बुधु उईका (38) निवासी कमकानार तेलगापारा थाना गंगालुर को कमकानार से पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध गंगालुर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

More Stories
CM योगी का ‘कौशलयुक्त उत्तरप्रदेश’ सपना साकार! ITOT लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने मचाई धूम, 9 ट्रेड्स में किया टॉप
दिल्ली को भी पीछे छोड़ गया ये यूपी शहर! हवा में घुला ज़हर, सांस लेना हुआ मुश्किल
बिहार में सपा का बिगुल! अखिलेश यादव की एंट्री, 3 जिलों में होंगी मेगा जनसभाएं