
उमरिया
स्वामित्व का अधिकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने में मील का पत्थकर साबित हो रही है। उमरिया जिले के बिलासपुर तहसील के पंचायत झांपी निवासी लखनलाल बारी पिता स्व. नंदीलाल बारी ने बताया कि हमारा परिवार मजदूरी करके जीवनयापन करता है। परिवार में पत्नी तथा दो बच्चे हैं। पुस्तैयनी आवास को लेकर परिवार मे आपसी विवाद की स्थिती बनी हुई थी। स्वामित्व के अधिकार के तहत पुस्तैनी निवास का 3000 वर्ग फिट का स्वामित्व के अधिकार के तहत पट्टा मिल गया है। अब पारिवारिक विवाद समाप्तव हो गया है। परिवार संचालन के लिये दुकान संचालन की योजना तैयार की है। बैंक लोन के लिए भी तैयार हो गया है। जल्द ही हम किराना की दुकान संचालित कर सकेंगे। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने यह अवसर उपलब्ध कराया इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
More Stories
राज्यपाल पटेल सिवनी के थांवरझोड़ी में ग्राम परिचय कार्यक्रम में हुए शामिल
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र और प्रभार ज़िले सागर के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की
ट्रांसमिशन लाइनों के समीप बने घातक निर्माणों से सचेत करने ट्रांसको का अभियान जारी : ऊर्जा मंत्री तोमर