
मालनपुर
मालनपुर से होकर निकले ग्वालियर-इटावा हाइवे क्रमांक 719 जोगी नगर की पुलिया के पास रविवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पिता और पांच साल के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक सवार मालनपुर से भिंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय रोहित पुत्र हीरालाल आदिवासी निवासी मेहगांव और उनका पांच साल का बेटा आर्यन उर्फ चुन्ना रविवार की सुबह मालनपुर से मेहगांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान मालनपुर में मांडलेज कंपनी जाेगी नहर के पास सुबह करीब 10.45 बजे सामने से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी।
बाप-बेटे की मौके पर मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई। गोहद अस्पताल में मृतकों का पीएम किया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
इंग्लैंड में टीम इंडिया का तूफान! 60 साल बाद बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला! ACC ने कर दिया वेन्यू का खुलासा
बैडमिंटन कपल की वापसी: फिर साथ नजर आए साइना और कश्यप