
भोपाल
राज्य शासन ने मुख्य खनिज के नीलाम खनिज ब्लॉक में स्वीकृति एवं अनुबंध निष्पादन के लिए आवश्यक विभिन्न अनुमतियां नियत समयावधि में प्राप्त किये जाने एवं नीलाम खनिज ब्लॉक में शीघ्र प्रारंभ कार्य की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है।
समिति में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, गृह, वन, राजस्व, पर्यावरण सदस्य होंगे। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, खनिज साधन को सदस्य सचिव बनाया गया हैं।
समिति मुख्यत: मुख्य खनिज के नीलाम खनिज ब्लॉक में नियत समयावधि में विभिन्न स्वीकृतियां जारी किये जाने की समीक्षा करेंगी। नीलाम खनिज ब्लॉक स्वीकृति के लिए आवश्यक विभिन्न अनुमतियों नियत समयावधि में जारी किये जाने तथा नीलाम खनिज ब्लॉक में शीघ्र खनिज उत्पादन प्रारम्भ होने की समीक्षा करेगी।
More Stories
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन
मंत्री श्री पटेल ने म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की बैठक ली
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो : राज्यपाल श्री पटेल