भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक महिला को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
यह घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि सीमा गौर और उसकी बहन की शादी एक ही घर में हुई थी. जबकि सीमा के पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बताया जा रहा है कि दोनों बहनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद सीमा बहन को मारने सिलबट्टे से मारने गई थी.
जब बीच-बचाव में देवर उतरा तो विवाद और बढ़ने लगा. जिसके बाद देवर और ससुर ने महिला को बंधक बनाकर डंडे से जमकर पीटा. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

More Stories
पथ विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वितरित किए जायेंगे ऋण : मंत्री विजयवर्गीय
पदभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध करें कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सीवर सफाई और कचरा संग्रहण के कार्य में लापरवाही न बरतें – ऊर्जा मंत्री तोमर