August 6, 2025

सिराज में दिखी कपिल देव की झलक, पूर्व क्रिकेटर ने की टीम इंडिया की तारीफ

नई दिल्ली
पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। ओवल टेस्ट में हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज के मैच जिताऊ प्रदर्शन से गदगद योगराज सिंह ने उनकी तुलना महान कपिल देव से की है। उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी की भी दिल से तारीफ की है। योगराज ने कहा कि गिल को देखकर लगा जैसे कोई अनुभवी कप्तान मोर्चा संभाल रहा हो जबकि यह उनकी बतौर कप्तान पहली ही सीरीज थी।

मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी। भारत ने 374 रन का लक्ष्य दिया था। आखिरी दिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया। प्रसिद्ध ने पहली और दूसरी दोनों ही पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए थे।

योगराज सिंह ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया उसे देखना अद्भुत था। मोहम्मद सिराज ने जिस तरह की गेंदबाजी की, उसने मुझे कपिल देव की याद दिलाई। शुभमन गिल की कप्तानी परिपक्व दिखी। ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह पहली बार कप्तानी कर रहे थे।’

शुभमन गिल की कप्तानी में 1-2 से पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराया और आखिरी टेस्ट में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। लीड्स में खेले पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार मिली थी। एजबेस्टन में खेले दूसरे टेस्ट में टीम ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रन के विशाल अंतर से हराया। हालांकि, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा था। ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की।