
गुना
मध्य प्रदेश के गुना शहर में पटाखा दुकानों में भीषण आग गई. लोग जान बचाने इधर-उधर भागने लगे. वहीं आग की चपेट में आने 6 बाइक जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया.
बता दें कि यह पूरी घटना सिरसी इलाके के मारकी मऊ स्थित बाजार की है. जहां शनिवार को एक दुकान में अचानक पटाखे फटने लगे. देखते ही देखते आग की चिंगारी ने 30 दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद दुकानदार और ग्राहक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सिरसी पुलिस और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
इधर, दमकल टीम आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन पटाखों के फटने के कारण आग को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो रहा था. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद टीम आग बुझाने में कामयाब हुई. इस घटना से व्यापारियों को लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है. हालांकि, पटाखे में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
More Stories
रोग की पहचान, फॉलोअप और समय पर सही उपचार महत्वपूर्ण : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर लहराया तिरंगा, मैहर की अंजना ने रचा इतिहास
1111 एकड़ जमीन सौदे में फंसे विधायक संजय पाठक, बैगा आदिवासियों की जमीन पर विवाद