
खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया, जब कीमैन ने पटरी पर क्रैक देखकर उस पर से गुजर रही ट्रेन को रुकवा दिया। जानकारी के मुताबिक भोपाल रेल डिविजन के बरुड छनेरा में रेलवे पटरी पर कीमैन को क्रैक दिखा था।
इसके बाद उसने ट्रैक से जा रही 04159 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को रुकवा दिया। यह ट्रेन इटारसी से भुसावल की ओर जा रही थी। सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम शुरू हो गया है।
अभी यह साफ नहीं हो पाया कि पटरी का हिस्सा किस वजह से टूटा। उधर रेल में सवार यात्रियों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो वे सहम गए थे। ट्रेन टूटे हुए रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी है, अब सभी यात्री इसके सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगर कीमैन का ध्यान टूटी पटरी की ओर नहीं जाता तो ट्रेन ट्रैक से उतर सकती थी। ऐसे में एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था।
More Stories
जयवर्धन की नियुक्ति पर बवाल, PCC चीफ जीतू पटवारी का पुतला फूंका
मऊगंज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं कार्य: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
2025 एशियन केनो स्लालम चैम्पियनशिप: चीन में मध्यप्रदेश की खिलाड़ियों ने जीता रजत पदक