कोरबा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सभी चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे। हादसा पाली थाना क्षेत्र के बांधाखर नाउमुड़ा के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, चारों युवक-युवतियां एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी बांधाखर नाउमुड़ा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फ़िलहाल, पुलिस वाहन चालक की पतासाजी करने में जुटी हुई है।

More Stories
मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
महासमुंद : महासमुंद जिले से 323 श्रद्धालु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हुए प्रयागराज काशी रवाना
योगी सरकार का नया फैसला: यूपी के इस शहर का बदला नाम, विपक्ष पर सीएम योगी का पलटवार