October 27, 2025

एक्ट्रेस Gauahar Khan ने फैंस को दी खुशखबरी, दूसरी प्रेग्नेंसी किया अनाउंस …

मुंबई
बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. वे पहले से एक बेटे के माता-पिता हैं. वहीं जैद और गौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. जिसके बाद फैंस और तमाम सेलेब्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.

दूसरी बार मम्मी-पापा बनने वाले हैं गौहर-जैद
गौहर और जैद ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारी रील वीडियो शेयर की हैं. वीडियो में दोनों को एक साथ म्यूजिक पर डांस करते और झूमते देखा जा सकता है. बाद में, दोनों एक साथ पोज देते हैं और फिर गौहर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में इमोशनल मैसेज भी लिखा. गौहर ने लिखा, "बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है. लव स्प्रेड कर दुनिया को नचाओ.गाजा बेबी2."

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई
जैसे ही गौहर खान और जैद दरबार ने गुड न्यूज शेयर की. वैसे रही फैंस ने कमेंट सेक्शन में लव, ब्लेसिंग्स और हार्ट इमोजी पोस्ट करने शुरू कर दिए. वही कई सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी है. टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने कमेंट में लिखा, “ मुबारक हो.”

गौहर और जैद ने 2020 में की थी शादी
बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर, 2020 को मुंबई में शादी की थी. इस जोड़े ने अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में एक ड्रीमी फंक्शन में निकाह किया था. उन्होंने 10 मई, 2023 को अपने बेटे ज़ेहान का वेलकम किया था. ये जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती रहती हैं. फैंस भी कपल की तस्वीरों से लेकर वीडियो पर खूब प्यार बरसाते हैं.