
मेलबर्न
पिछले महीने एडीलेड में देर रात पार्टी के बाद अस्पताल में भर्ती होने की घटना पर आस्ट्रेलियाई आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि इससे उनका परिवार काफी प्रभावित हुआ था।
मैक्सवेल पिछले महीने इस पार्टी में पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के 'सिक्स एंड आउट' कंसर्ट देखते हुए शराब पी रहे थे। इसके बाद उनकी हालत खराब हो गयी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वह एम्बुलेंस में ही बेहोश हो गये थे।
मैक्सवेल ने 'आस्ट्रेलियन एसोसिएटिड प्रेस' से कहा, ''मुझे लगता है कि इस घटना ने मुझसे ज्यादा मेरे परिवार को प्रभावित किया। मुझे पता था कि उस हफ्ते मेरी छुट्टी थी। और निश्चित रूप से यह घटना और इसका समय आदर्श नहीं था।''
इस 35 साल के खिलाड़ी ने दिखाया कि वह छोटे प्रारूप में आस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में बरकरार हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 55 गेंद में 120 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर कमाल कर दिया। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवां शतक जड़कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की।
More Stories
चिन्नास्वामी स्टेडियम खतरे में! रिपोर्ट से उजागर हुई सुरक्षा खामियां, महिला वर्ल्ड कप और IPL मैचों पर संकट
नेकी बेला की WWE में चौंकाने वाली वापसी, जानें क्या है असली वजह
टिम डेविड का तूफानी शतक: 37 गेंदों में बनाए 100 रन, उड़ाए 11 छक्के