July 31, 2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश : सड़कों पर जले हुए शव पड़े हैं, जिनकी पहचान तक करना मुश्किल

अहमदाबाद
गुजरात के अहमदाबाद में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एयर इंडिया की लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट 171 क्रैश हो गई। हादसे के बाद का मंजर इतना खौफनाक था कि हर ओर अफरा-तफरी मच गई। प्लेन का मलबा दूर-दूर तक बिखरा पड़ा है। आसपास की सड़कों पर जले हुए शव पड़े हैं, जिनकी पहचान तक करना मुश्किल हो रहा है। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में मातम पसर गया। जिनके परिजन इस फ्लाइट में सवार थे, उनके दिलों की धड़कनें थम गईं। कई लोग मंदिरों में जुट गए। folded hands के साथ भगवान से अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। हर चेहरा बेचैन है, हर आंख नम।
दमकल और राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्लेन का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका है।
स्थानीय चश्मदीदों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की बिल्डिंग्स तक हिल गईं। प्लेन के कुछ हिस्से सड़क के बीच गिरे, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
वहीं एयर इंडिया की ओर से कहा गया है कि फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है। स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। इस हादसे में कितनी जानें गईं, इसका आधिकारिक आंकड़ा अब तक नहीं आया है।