
मुंबई
महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) राज्य में 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने राज्य में नामांकन के आखिरी दिन 29 अक्टूबर को इसकी घोषणा की।
एआईएमआईएम पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर पार्टी की तरफ से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पोस्ट के मुताबिक पार्टी ने औरंगाबाद पूर्व सीट से सैयद इम्तियाज जलील को, औरंगाबाद सेंट्रल से नासिर सिद्दीकी को, धुले सीट से फारूक शाह अनवर को, मालेगांव सेंट्रल से मुफ्ती इस्माइल कासमी को, भिवाड़ी वेस्ट सीट से वारिस पठान को, भायखला सीट से फैयाज अहमद खान को, मुंब्रा कलवा सीट से सैफ पठान को, वर्सोवा सीट से रईस लश्करिया को, सोलापुर सीट से फारूक शबदी को, मिराज [एससी] सीट से महेश कांबले, मुर्तिजापुर [एससी] सीट से सम्राट सुरवाडे को, नांदेड़ दक्षिण सीट से सैयद मोइन को, कुर्ला [एससी] सीट से बबीता कनाडे, करंजा मनोरा सीट से मोहम्मद यूसुफ तो प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि राज्य में एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।
ज्ञात हो इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन चार निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी की है, जिसे वह अपने कोटे से राज्य में अपने सहयोगियों के साथ साझा कर रही है। इसमें केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले की पार्टी का नाम भी शामिल है।
इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी किया है। भाजपा की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा है, ”भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्णय के अनुसार सहयोगी दलों के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।”
More Stories
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से खुद हटे थरूर, सरकार पर नहीं करना चाहते थे हमला
चिदंबरम का बयान: पहलगाम हमले में पाक भूमिका के कोई पुख्ता सबूत नहीं
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में आज मैराथन बहस: राजनाथ सिंह देंगे शुरुआत