आगरा
एटीएस आगरा यूनिट ने आगरा से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी के चार्ज मैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल से कई चाैंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आईएसआई हैंडलर नेहा नाम की जिस लड़की से रविंद्र बात करता था, उसका नंबर मोबाइल में रविंद्र ने अपने साथी कर्मचारी के नाम से सेव कर रखा था। जिससे घर में पत्नी या अन्य किसी परिजन को कोई शक न हो।
फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में चार्ज मैन रविंद्र कुमार को फेसबुक पर एक युवती की मदद से आईएसआई ने अपने जाल में फंसाया। नेहा शर्मा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। इसके बाद दोस्ती की गई। दोस्ती के दौरान प्यार भरी बातें शुरू हुईं। पहले फेसबुक मैसेंजर पर बातें होती थीं। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर लेकर फोन पर बातचीत शुरू हो गई।
आईएसआई हैंडलर लड़की का नंबर रविंद्र ने अपने मोबाइल में ऑर्डिनेंस फैक्टरी के साथी कर्मचारी के नाम से सेव कर रखा था। जिससे वह आराम से लड़की से बात कर रखे और पत्नी व अन्य किसी परिजन को कोई शक न हो।
जाल में फंस जाने के बाद आईएसआई हैंडलर ने रविंद्र से गोपनीय जानकारी लेना शुरू किया। वर्तमान में सेना से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर फैक्ट्री में काम चल रहा है। कई बड़े उपकरण भी तैयार किए जा रहे हैं। रविंद्र कुमार से व्हाट्सएप पर कई सारी जानकारी ले ली गईं, जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। उसमें से कई सारे गोपनीय दस्तावेज जो व्हाट्सएप पर भेजे गए थे, उनको डिलीट कर दिया गया था। मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

More Stories
CM योगी का ‘कौशलयुक्त उत्तरप्रदेश’ सपना साकार! ITOT लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने मचाई धूम, 9 ट्रेड्स में किया टॉप
दिल्ली को भी पीछे छोड़ गया ये यूपी शहर! हवा में घुला ज़हर, सांस लेना हुआ मुश्किल
बिहार में सपा का बिगुल! अखिलेश यादव की एंट्री, 3 जिलों में होंगी मेगा जनसभाएं