
हुलेनकोर्ट (बेल्जियम)
भारत की अवनि प्रशांत लेडीज यूरोपीय टूर के हुलेनकोर्ट महिला ओपन गोल्फ में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। उन्होंने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला। बेंगलुरु की 18 वर्षीय इस खिलाड़ी का कुल स्कोर अब सात अंडर पर है और वह शीर्ष पर चल रही जर्मनी की हेलेन ब्रीम (68-68) से सिर्फ एक स्ट्रोक पीछे है। कट में जगह बनाने वाली अन्य भारतीयों में दीक्षा डागर (72-73) संयुक्त 38वें स्थान पर और त्वेसा मलिक (76-70) संयुक्त 50वें स्थान पर हैं। हालांकि अन्य भारतीय खिलाड़ी वाणी कपूर (76-73), स्नेहा सिंह (74-75), अमनदीप द्राल (74-76) और हिताशी बक्शी (79-74) कट में जगह बनाने से चूक गईं।
More Stories
खेल मंत्री सारंग ने किया राज्य सीनियर फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ
ओवल में मुकाबला रोचक मोड़ पर, यशस्वी की टिकाऊ पारी से बदल सकता है खेल का रुख
यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला 29 अगस्त से