भूपेंद्र सिंह गंभीर बने एमसीबी जिला अध्यक्ष एवं संभागीय सदस्यता प्रभारी तौसीफ रजा मनोनयन
अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के बैठक संपन्न
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति की दुतीय बैठक मनेन्द्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई।इस बैठक में समाचार पत्रों के प्रतिनिधिगण की सहमति से एवं सुझाव पर दुतीय बैठक के पश्चात अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के राष्ट्रीयअध्यक्ष डी. कुमार सोनी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, विनय कुमार सोनी विधिक सलाहकार की सहमति से एनसीबी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गंभीर एवं तौसीफ रजा को संभागीय सदस्यता प्रभारी मनोनयन किया गया।
समिति के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे, ऐसी शपथ ली गई साथ ही अपने दायित्व का पूर्ण निर्वहन करेंगे। ऐसी आशा के साथ अपने-अपने विचार प्रकट कियें गए साथ ही समिति को मजबूती प्रदान करने के लिए एक जुटता के साथ समिति का विस्तार करेंगे।
इस बैठक के दौरान दशरथ श्रीवास शहडोल संभागीय अध्यक्ष एवं मनेद्रगढ़ मनीराम सोनी वरिष्ठ पत्रकार एवं मोहम्मद कासिम, शकील अंसारी वरिष्ठ पत्रकार, महेंद्र शुक्ला, संजय कुमार साहू, ऋषि शर्मा, सत्येंद्र गुप्ता, नागेंद्र दुबे, साथी पत्रकार गण इस बैठक में उपस्थित रहे तथा अपने-अपने विचारों से अवगत कराया।

More Stories
इलाज के बहाने धर्मांतरण: रतलाम में SIT गठित, पास्टर के सैलरी और राज खुले रिमांड में
मध्य प्रदेश कृषि में अव्वल: टमाटर में पहला, मटर में दूसरा स्थान; दुग्ध उत्पादन 20% बढ़ाने का लक्ष्य
भोपाल में रेरा की बड़ी कार्रवाई: एबोग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर गिरी गाज