प्रयागराज
यूपी के प्रयागराज से बड़ा खुलासा हुआ है। नाबालिग दलित लड़कियों को आतंकी बनाने की साजिश थी। एक नाबालिग दलित लड़की को प्रयागराज से अगवा कर केरल ले जाया गया। वहां धर्म परिवर्तन कराकर उसे एंटी नेशनल एक्टिविटीज से जोड़ने की साजिश थी। प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कई अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। प्रयागराज पुलिस की टीमें इसके लिए रवाना की गई हैं।
प्रयागराज के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में विस्तार से मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दलित नाबालिग लड़की को प्रयागराज से अगवा कर केरल ले जाया गया था। इसके पीछे आरोप है कि बच्ची का धर्म परिवर्तन कराकर उसे राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल कराया जाना था। अभी तक की जांच में जो चीजें सामने आई हैं उनके आधार पर दो आरोपी हिरासत में लिए गए।
उनसे पूछताछ में पता चला कि एक महिला ने पहले बच्ची से दोस्ती की फिर उसके अंदर धर्म परिवर्तन की भावना भरी। बच्ची के मन में दूसरे धर्म के प्रति सकारात्मकता भरी गई। इसके बाद उस महिला के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बच्ची को प्रयागराज स्टेशन ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने बच्ची के साथ कुछ गलत हरकत भी की। इससे बच्ची असहज हो गई। उसने विरोध किया तो उसे बरगलाकर शांत करा दिया गया।
पुलिस के मुताबिक बच्ची को पहले दिल्ली ले जाया गया। वहां से केरल ले जाया गया। रास्ते में कई लोगों से उसकी मुलाकात और बातें हुईं। केरल पहुंचकर बच्ची का धर्म परिवर्तन कराया गया। उसे एंटी नेशनल एक्टिविटीज से जोड़ा जाना था। एडिशनल सीपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य कई के नाम सामने आए हैं। इनमें से कुछ उत्तर प्रदेश तो कुछ केरल के हैं। उन्होंने बताया की पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया जाएगा।

More Stories
पार्किंग में दिल्लीवालों की जेब होगी ढीली: New Delhi Municipal Council ने फीस दोगुनी की — कब से लागू?
मायावती का बड़ा बयान: मुसलमान अब सपा-कांग्रेस नहीं, बसपा को वोट दें ताकि बीजेपी को हराया जा सके
बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय