
मंडला
मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन उसके बाद से भाजपा नेताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. कई जगह इस्तीफे और बगावत हो रही है. इसमें विधायक और पूर्व विधायक दोनों शामिल हैं. जिनके टिकट कट गए हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन उसके बाद से भाजपा नेताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. कई जगह इस्तीफे और बगावत हो रही है. इसमें विधायक और पूर्व विधायक दोनों शामिल हैं. जिनके टिकट कट गए हैं. ताजा मामला मंडला विधानसभा क्षेत्र का है. पहले भाजपा प्रत्याशी का विरोध पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे और भाजपा जिला महामंत्री नीरज मरकाम ने किया है. अब मंडला विधानसभा क्षेत्र के घोषित प्रत्याशी का विरोध भी शुरू हो गया है. मंडला से भाजपा के पूर्व विधायक शिवराज शाह ने टिकट न मिलने से आहत होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
More Stories
चंद्रशेखर आजाद ने शहादत दे दी, पर अंग्रेजों के हाथ न आये, यह देश प्रेम की है पराकाष्ठा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जनहित के कार्य समयसीमा में पूर्ण कराएं: राज्यमंत्री श्रीमती गौर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी