
सूरजपुर
छत्तीसगढ़ के सरगुजा से संभाग एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सूरजपुर से सामने आया है. इस वीडियो में भाजपा विधायक मंच से बगावत करने वालों को धमकी देती हुईं नजर आ रही हैं.
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से विधायक शंकुलता पोर्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. विधायक पोर्ते चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मंच से पार्टी से बगावत करने वालों को चेतावनी या कहिए धमकी दे रही हैं. विधायक शकुंतला पोर्ते जरही नगर पंचायत में आयोजित सभा के दौरान खुले मंच से अपने ही पार्टी के बागी प्रत्याशियों को कहा बगावत करने वाले प्रत्याशी वापस आ जाएं, नहीं तो मैं बर्दाश्त नहीं करेंगी.
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास सभी की जानकारी है, मेरे पास बताने वाले भी हैं. भाजपा को सपोर्ट नहीं किया, तो मैं भी किसी का काम नहीं करूंगी.’ उन्होंने आगे कहा कि मेरा क्या होगा नहीं जानती, लेकिन बाकी लोग अपना सोच लें.”
More Stories
रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक: मुख्यमंत्री साय
रायपुर : युवाओं के सपनों को लगेंगे पर, बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर नगरीय प्रशासन विभाग ने नालंदा परिसरों के लिए मंजूर किए हैं 237.58 करोड़
रायपुर : उप मुख्यमंत्री और वन मंत्री को ‘दंतेश्वरी फाइटर्स’ आत्मसमर्पित माओवादी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र