पटना
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने एक बार फिर बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल भर्ती की वैकेंसी की संख्या में बढ़ोतरी की है। अब 23175 की बजाय 24492 पदों पर भर्ती होगी। यानी कुल 1317 और रिक्तियां जोड़ी गई हैं। इसके अलावा एक बार फिर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इसे बढ़ाकर 15 जनवरी 2026 कर दिया गया है। पहले यह 15 दिसंबर 2025 थी। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 तय की गई है। वैकेंसी बढ़ने के बाद रिक्तियों में 10753 पद अनारक्षित हैं। 3407 पद एससी, 231 एसटी, 4185 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 2678 पिछड़ वर्ग, 811 पिछड़े वर्गों की महिलाएं, 2427 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं। कुल 24492 वैकेंसी में 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत 7816 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। आवेदन से चूके इच्छुक अभ्यर्थी www.onlinebssc.com पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।
परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। इस भर्ती में करीब 30 लाख आवेदन आ चुके हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने लगभग 9 वर्षों के बाद द्वितीय इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 में वैकेंसी निकाली थी। पहली इंटरस्तरीय परीक्षा के लिए 2014 में विज्ञापन निकाला था। इसका फाइनल रिजल्ट सात साल में पूरा हुआ था। दूसरी इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 के नवंबर तक आवेदन लिया गया था।
क्या है योग्यता – 12वीं (इंटर)पास। कुछ पदों के लिए इंटर के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग की योग्यता भी मांगी गई है।
कैसे होगा इस भर्ती में चयन
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा।
एग्जाम पैटर्न
– प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। पेपर 2 घंटा 15 मिनट की होगी।
इंटर लेवल प्रीलिम्स एग्जाम पासिंग मार्क्स- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं।
नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा रिजल्ट
विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा। वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों को पीटी में पास किया जाएगा। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।
सभी वर्गों के लिए आवेदन फीस- 100 रुपये

More Stories
RRB Group D Vacancy 2025: 22,000 नई भर्तियों से अभ्यर्थी क्यों निराश? जानिए 10वीं पास या ITI योग्यता
IIT मद्रास का नया नियम: अब 5 साल तक डिग्री के लिए नहीं करना होगा इंतजार
Career In Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएं? जानें नौकरी, कोर्स, सैलरी और ग्रोथ