
डिंडोरी
जिला डिंडोरी थाना शाहपुरा अंतर्गत समुदाय स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में पदस्थ सीवीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते खिलाफ महिला गंभीर आरोप लगाते हुए जानकारी दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में आय वर्कर में महिला पदस्थ थे डॉ सत्येंद्र परस्ते अपने कर्मचारियों के द्वारा रात में महिला को शासकीय भवन में बुला कर कही भी हाथ लगते रहे 21 अगस्त से लेकर दो तीन बार यह हरकत रहा जारी ऐसा महिला का कहना है शहपुरा थाने में देर रात तक महिला से पूछताछ के बाद हुआ मामला दर्ज पुलिस के द्वारा आईपीसी धारा 354, 354 का, 354 घ 506 के तहत मामला किया पंजीबद्ध पूछताछ के बाद हुआ मामला दर्ज पुलिस के द्वारा मामला की विवेचन को लेकर जांच की प्रारंभ पीड़ित महिला ने छेड़छाड़ अभद्र व्यवहार सहित लगाए अंग गंभीर रूप।
More Stories
प्रदेश के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने दी बधाई
लोकतंत्र केवल शासन पद्धति नहीं, बल्कि जीवन की आत्मा है : तोमर
भारतीय प्रतिभाएं, भारत के विकास में योगदान दें : केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान