July 31, 2025

CET 2025: उत्तर कुंजी जारी, 1 अगस्त तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति; प्रति सवाल लगेगा ₹250

चंडीगढ़ 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 और 27 जुलाई को आयोजित सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग की तरफ से आधिकारिक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि एक अगस्त तक अभ्यर्थी दावे और आपत्ति लगा सकते हैं। अभ्यर्थियों को दावे दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न ढाई सौ रुपये का शुल्क जमा करना होगा। 

26 और 27 जुलाई को ग्रुप सी की परीक्षा का आयोजन हुआ था जिसमें करीब 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि परीक्षा के लिए करीब 13.48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने उत्तर कुंजी जारी करने की आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। ग्रुप सी की परीक्षा 4 पालियों में हुई थी इसीलिए उत्तर कुंजी के बीच चार सेट अपलोड किए गए हैं।