कबीरधाम.
नक्सल प्रभावित जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार, कवर्धा से अपने घर जा रहे युवक चंदू पटेल ग्राम सरवाही (35) को तेज रफ्तार कार क्रमांक गुजरात पासिंग GJ 18 BF 0717 ने रेंगाखार के पास अपने चपेट में लिया। इससे चंदू पटेल की मौत हो गई।
वहीं, आसपास के लोगों कार को रोका। कार में तीन लोग बैठे थे। हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए व तीनों युवक की धुनाई कर दी। आसपास के लोगों ने जंगल रेंगाखार थाना को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल भेजा गया। मृतक के शव को अस्पताल भेजा गया है। वहीं, कार चालक व अन्य लोगों को थाना में बैठाया गया। पुलिस के अनुसार कार सवार लोग कोई पत्रकार नहीं है, कार में प्रेस लिखा कर घूमने के लिए आए थे। ये तीनों दुर्ग – भिलाई के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटना के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

More Stories
21 नक्सलियों के आत्मसमर्पण का गृह मंत्री विजय शर्मा ने किया स्वागत, कहा- निर्धारित समय तक समाप्त होगा नक्सलवाद
रानीदाह जलप्रपात: छत्तीसगढ़ के जंगलों में छिपा अनदेखा स्वर्ग
‘किसान हैं विकसित भारत की रीढ़, तिलहन उत्पादन से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता’ : मंत्री टंक राम वर्मा