दुर्ग.
जिले के भिलाई खुर्सीपार स्थित आईएमआई अस्पताल में इलाज कराने आए युवक ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर की पत्नी और ड्राइवर ने मिलकर युवक से डॉक्टर की जान बचाई. वहीं सूचना पर पहुंची खुर्सीपार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है. घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमित मौर्या चखना सेंटर चलाने और शराब बेंचने का काम करता था. आरोपी के पैर में चोट लगी थी, जिसका ट्रीटमेंट कराने वह IMI अस्पताल पहुंचा. वहां मौजूद डॉक्टर ने ट्रीटमेंट कर जब अपनी 700 रुपये की फीस पेमेंट करने को कहा, तो युवक भड़क गया और उल्टा डॉक्टर से एक हजार रुपये मांगने लगा. इसके बाद विवाद बढ़ने पर युवक ने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

More Stories
21 नक्सलियों के आत्मसमर्पण का गृह मंत्री विजय शर्मा ने किया स्वागत, कहा- निर्धारित समय तक समाप्त होगा नक्सलवाद
रानीदाह जलप्रपात: छत्तीसगढ़ के जंगलों में छिपा अनदेखा स्वर्ग
‘किसान हैं विकसित भारत की रीढ़, तिलहन उत्पादन से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता’ : मंत्री टंक राम वर्मा