गरियाबंद.
छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शराब की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में प्रशासन भी अवैध शराब परिवहन और अवैध शराब बिक्री को लेकर अलर्ट मोड पर है. अमलीपदर पुलिस ने बीती रात ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है.
बता दें, छत्तीसगढ़ की तुलना में ओडिशा में शराब के दाम काफी कम हैं. ओडिसा सीमा में ढाबा और भोजनालय के आड़ में शराब खपाया जाता है. जानकारी के अनुसार, अमलीपदर पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बारीघाट सीमा पर आर्टिका वाहन को रोक कर तलाशी ली. पुलिस की जांच में पूरी वाहन अंग्रेजी शराब से भरी मिली. पुलिस ने वाहन में मौजूद 50 पेटी से 200.300 लीटर शराब बरामद कर जब्त करते हुए आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा आर्टिका वाहन को भी राजसात करने की तैयारी की जा रही है. थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि आरोपी दिनेश सिन्हा अमलीपदर निवासी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

More Stories
CJI गवई के जाने के बाद: जानिए अगले चीफ जस्टिस की रेस में कौन-कौन नाम हैं
ड्रम वाली मुस्कान की खुशखबरी: जेल अधीक्षक संग मनाया भैया दूज, नए भाई का हुआ स्वागत
यूपी में अग्निशमन विभाग को बड़ा बढ़ावा: 1022 नए पदों की घोषणा, हर 100 किमी पर नई फायर चौकी