
बिलासपुर.
मूक-बधिर छात्रा के आत्महत्या मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिव्यांग छात्रा ने सहपाठी छात्र की मारपीट से परेशान होकर आश्रम की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जांच में यह खुलासा होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पूरा मामला सिरगिट्टी थाना का है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 12 दिसंबर को आश्रयदत्त कर्मशाला में कंप्यूटर की पढ़ाई करने वाली छात्रा कुमारी पल्लवी ने आत्महत्या कर ली थी. छत से छलांग लगाकर छात्रा ने सुसाइड किया था. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने दिव्यांग छात्रा को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. यहां ICU में शाम तक इलाज चलने के बाद डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी. पल्लवी बोलने व सुनने नहीं सकती थी. सूरजपुर के ग्राम महगई निवासी आकाश रवि ने घटना से पहले पल्लवी के साथ मारपीट की थी. जिससे छात्रा काफी परेशान थी. पल्ल्वी ने इस बार की जानकारी कपनी बहन को वीडियो कॉल में दी थी. मामले में साइन लेंग्वेज एक्सपर्ट ने आरोपी आकाश से पूछताछ की. जिसके बाद आकाश ने आरोप स्वीकार लिया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 120 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
More Stories
उत्तर प्रदेश के कुछ एक्सप्रेसवे पर FASTag Annual Pass नहीं चलेगा, टोल पहले की तरह कटेगा
योगी का एटा में हमला: कांग्रेस-सपा ने सबका साथ नहीं, सिर्फ अपने परिवार का विकास किया
यूपी-बिहार के बीच शुरू हुई सीधी बस सेवा, सातों दिन चलेंगी बसें