कोरबा।
कोरबा में जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने डीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि जिला मेडिकल कॉलेज के डीन केके सहारे ने नाइट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी दिलीप कुमार को सरेआम थप्पड़ मार दिया है।
इस घटना के बाद सभी सुरक्षा कर्मियों ने काम बंद कर दिया है। सभी सुरक्षाकर्मी जिला मेडिकल कॉलेज परिसर पर आंदोलन पर डटे हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों की मांग है कि डीन सार्वजनिक रूप से उससे माफी मांगे नहीं तो वह काम पर नहीं जाएंगे और इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे। हालांकि डीन केके सहारे ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों से बातचीत कर उन्हें मना लिया गया है और सभी काम पर वापस लौट गए हैं। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी दिलीप ने बताया कि वह ड्यूटी पर था। इस दौरान काफी भीड़भाड़ थी और ड्यूटी डॉक्टर शराब के नशे में था, जिसके चलते मरीज परेशान थे। पुलिसकर्मी जायजा लेने आए हुए थे। इस सूचना पर जिला मेडिकल कॉलेज के डीन अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें यह कहते हुए थप्पड़ मारा की इतना भीड़ क्यों लगाए हुए हो। सुरक्षाकर्मी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गुनेश्वर सिह कंवर शराब के नशे में धुत था और इलाज नहीं कर रहा था। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। तब जाकर यह स्थिति निर्मित हुई। डीन मौके पर पहुंचे और गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया। डीन केके सहारे ने बताया कि रात के वक्त सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी काम के दौरान लापरवाही बरत रहा था तो उसे डांट फटकार लगाई गई। वहीं डॉक्टर की भई जांच कराई जा रही है, रिपोर्ट आना बाकी है सुरक्षाकर्मियों से बातचीत कर उन्हें मना लिया गया है और सभी काम पर वापस लौट गए हैं।

More Stories
कोहरे ने ढके राजधानी समेत 38 जिले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में 18 दिसंबर से बिना PUCC वाले वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, मंत्री सिरसा ने मांगी माफी
डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का संपूर्ण जीवन रामकाज को समर्पित रहा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ