
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में आज सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों के साथ गुलमोहर, नीम और गूलर के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज डाबी ने जन्म दिवस के अवसर पर परिवार के सदस्यों श्रीमती अर्पणा डाबी और अथर्व डाबी के साथ पौधरोपण किया। इन्दौर के मीडिया प्रतिनिधि कपीश दुबे और उज्जल शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता शिवम चौहान, श्रीमती सीमा चौहान, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग तैराक सतेन्द्र सिंह, श्रीमती मीनाक्षी, बेबी स्नेहा और नित्या ने भी पौध रोपण किया। पौध रोपण करने वालों में पर्यावरण प्रेमियों में विवेक टुण्डेले, सुअमीशा शर्मा, योगिता चौहान, कल्पना भदौरिया के साथ ही पवन पाटीदार, महेन्द्र, मोहित आदि शामिल हैं।
More Stories
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें ग्राम भ्रमण एवं रात्रि विश्राम : मंत्री डॉ. शाह
छिंदवाड़ा में साध्वी रीना रघुवंशी गिरफ्तार, राम मंदिर चंदे में 90 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
नगरीय निकायों में ई-गवर्नेंस सेवाओं का होगा विस्तार