
कांकेर
भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पांचवीं घोषणा की जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। है। चुनावी सभा में उमेश पटेल, प्रकाश नायक, लालजीत, विद्यावती सिदार व अन्य मौजूद थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान के विरोध में लगातार काम कर रही है जब कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है। रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनाया पर चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड को निरस्त कर दिया। आदिवासियों के एक लाख एकड़ जमीन छीनने का काम रमन सरकार ने किया, 15 साल में रमन सरकार पेसा कानून तक नहीं बना पाया। मोदी सरकार ने सबके खाते में 15-15 लाख देने का वादा किया था, रोजगार देने की बात कही थी, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था पर एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसे रमन सिंह और दिल्ली वालों ने ठगा नहीं। हमने कांग्रेस सरकार बनते ही शपथ लेने के बाद दो घंटे में ही 19 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। 1700 आदिवासी किसानों को जमीन का पट्टा दिया, 4000 प्रति मानक बोरा से तेंदूपत्ता खरीदा जा रहा, सबसे ज्यादा गन्ना और मिलेट्स की कीमत छत्तीसगढ़ में है। चुनाव के बाद बस्तर में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी पांचवीं घोषणा की जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक शानदार मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। 3000 रुपये तक धान की खरीदी होगी, लघु वनोपजों की एमएसपी पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे तथा तेंदूपत्ता पर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांकेर जिले की जनता का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया और वादे से ज्यादा दिया। इसलिए उनका है भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।
More Stories
7 महीने में नशे पर बड़ी कार्रवाई : 71 केस दर्ज, 155 तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी पहल: हर विधानसभा की मतदाता सूची होगी जांची, फर्जी वोटरों पर शिकंजा
योगी सरकार में देश के दिग्गज निवेशकों को भाया गोरखपुर