
मथुरा
श्रीकृष्ण के 5252वां जन्मोत्सव बड़े घूमधाम से मनाया गया. जहां बड़ी संख्या में लोग अपने आराध्य का दर्शन किया. सीएम योगी भी कृष्ण की नगरी ब्रज पहुंचे थे. जहां सीएम योगी ने लोगों के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई. सीएम योगी ने विधी-विधान से पूजा कर बज्र के लिए बड़ा ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने 30 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि बज्र में फिर से लौटेगा द्वापर युग. इसे भी पढ़ें- यूपीवालों सावधान रहना! कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां जमकर बरसेंगे बदरा
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम योगी ने जन्मस्थान मंदिर में कृष्ण जी के दर्शन किए. इसके बाद वे पांचजन्य सभागार पहुंचे. यहां उन्होंने बाल स्वरूप बच्चों को दुलार किया. अपने हाथों से उसे खीर भी खिलाई. इस दौरान बच्चों को उन्होंने उपहार भी दिए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, श्रीकृष्ण की निष्काम कर्म की प्रेरणा हमें ताकत देती है. जब तक यह प्रेरणा हमारे बीच है, कोई हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता.
पिछले 8 साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 38वीं बार श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा का दौरा कर यह संदेश साफ कर दिया है कि प्रदेश सरकार की प्राथमिक योजनाओं में मथुरा का विकास भी अहम स्थान रखता है. मुख्यमंत्री रहते हुए इतनी बार मथुरा आने का उनका यह रिकार्ड इस बात का प्रतीक है कि उनकी सरकार सनातन आस्था के प्रति गहरा सम्मान और पूर्ण समर्पण रखती है.0 काशी और अयोध्या की तरह अब मथुरा भी योगी सरकार के विकास के प्रमुख केंद्रों में शामिल हो चुका है.
More Stories
CG News: 21 अगस्त से पहले होगा CM साय के मंत्रिमंडल का विस्तार, 18 अगस्त को शपथ ग्रहण
बेकाबू स्कॉर्पियो बनी ‘यमदूत’, 10 लोगों को कुचला; बहादुर सिपाही ने पकड़ लिया आरोपी
CM योगी पर जातिवाद के आरोप बेबुनियाद, अफसरों की तैनाती पर सपा के दावों की पड़ताल