July 28, 2025

मझौली ग्राम पंचायत सिहोदा में सहायक सचिव के खिलाफ शिकायत दी

जबलपुर

     ग्राम पंचायत के दौरे पर आई हुई अपर कलेक्टर जयंती सिंह को ग्राम पंचायत सिहोदा सरपंच अभिषेक पटेल और ग्रामीणों ने सहायक सचिव के खिलाफ फर्जी वारा की लिखित शिकायत कलेक्टर महोदय को दी।  इसके पहले जनपद मझौली सीईओ  तेज बहादुर सिंह को भी एक लिखित शिकायत दी थी पर उसे पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । कलेक्टर महोदय ने अवशाषण दिया कि मैं इसकी विधिवत जांच कराऊंगी और दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।